Digital Marketing : डिजिटल मार्केटिंग क्या है ? ( Digital Marketing in hindi ): 5 Unique डिजिटल Services.
आजकल सब लोग इंटर से लोग जो भी search करते है उसका तुरंत इनफार्मेशन आसानी से उपलब्ध होती है , आज कल डिजिटल मार्केटिंग के सिवाय आप कुछ नहीं कर पाओगे , अभी तो टेक्नोलॉजी इतनी बढ़ गयी है की अब तो Open AI का जमाना आ गया है | चलो आज सविस्तर से जान लेते है की ये डिजिटल मार्केटिंग ( Digital Marketing in Hindi ) क्या है ?
डिजिटल मार्केटिंग क्या है ? ( Digital Marketing in hindi ):
आज हर चीज हम इंटरनेट या ऑनलाइन देखते है , तो हमें ऑनलाइन ही सब चीजों का ज्ञान मिलता है | आज digital marketing का प्लेटफार्म इतना मजबूत हुवा है की आपको बहोत काम समय में आपको डाटा मिलता है , अपने सब काम आसान करने के लिए और ज्यादा से ज्यादा लोगो तक अपना कोई प्रोडक्ट या अपना कोई सुविधा पहुंचने के लिए हम डिजिटल मार्केटिंग की सहायत्ता लेते है | आज मै आप को एक एक्साम्पल दू तो अगर मान लो की मुझे आज मुझे एक प्रोडक्ट खरीदना है तो मई
गूगल पे सर्च करूँगा तो मुझे उस प्रोडक्ट की इनफार्मेशन , उस प्रोडक्ट का प्राइस, उसका उस कैसे करना है, उसको कैसे बनाया गया है इसके बारे मे बहुत सारा इनफार्मेशन घर बैठे या मै जिधर भी रहु उधर असान से मिल जाता है | ये सब डिजिटल मार्केटिंग का कमाल है , यदी आपको कोई प्रोडक्ट बेचना है तो आप गूगल एड्स से या मॉर्केटिंग के मदद से आसान से बेच सकते है |
क्या है डिजिटल मार्केटिंग के फायदे:
Digital Marketing in hindi:
डिजिटल मार्केटिंग से आज सब काम आसान हुआ है , जैसे अगर मशीन फिजिकल काम का काम आसान करती है वैसे डिजिटल मार्केटिंग मेन्टल स्ट्रेस कम करके ज्यादा से ज्यादा काम आसान कर देती है | डिजिटल मार्केटिंग के बहोत सारे फायदे आप निचे दिए गए सूचि में देख सकते है |
१. डिजिटल मार्केटिंग के वजह से हम बहोत समिट आ चुके है | मोबाइल के वजह से आज अगर आपके रिलेटिव्स या दोस्त अगर बहोत दूर भी रहते है तब भी आप व्हिडिओ calling के मदत से आप उनको देख सकते है आप फेस To फेस बात भी कर सकते है|
२. आज जो भी चीजे आपको चाहिए वो आसान तरीके से प्राप्त हो जाती है , जैसे की अगर आपको कोई भी तरह का डाटा या इनफार्मेशन चाहिए होता है आप आसानी से इंटरनेट पे खोज सकते है|
३. डिजिटल मार्केटिंग से आंतराष्ट्रीय व्यापर करना या किसी भी देश से सेवाए या प्रोडक्ट की मार्केटिंग करना आसान हुवा है |
४. डिजिटल मार्केटिंग के मदत से आप आपके बजट नुसार लोगो तक सही जानकारी पंहुचा सकते है , आज Google Ads , Facebook Ads की हेल्प से आप लोगो तक जुड़े रहसकते है और आपकी पहचान बना सकते है |
५. जो चीज की आपको जरुरत हो, वो तुरंत आपको जहा पर हो वह आसानी से मिलता है आपको ज्यादा से ज्यादा जल्द ही आपके सब ख्वाइश आज इंटरनेट के डिजिटल युग पे तुरंत मिलती है , अगर एक्साम्पल के तौर समजाउ तो अगर आपको खाना मंगवाना है तो आप बिना देरी से कॉल या मेल करके खाना मंगवा सकते है |
६. बैंक ट्रांज़िशन , डॉक्यूमेंट डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बहोत टाइम लगता था , आज वो सब काम आज आसानी से हो जाता है |
७. डिजिटल मार्केटिंग के मदत से आप ज्यादा से ज्यादा राशि बैंक में सेफ रख सकते है आपको ज्यादा कॅश carry करने की जरुरत नहीं |
डिजिटल मार्केटिंग के नुकसान :
डिजिटल मार्केटिंग(Digital Marketing in hindi) हमें जितना फायदेमंद है , उतना उसके कुछ नुकसान भी हमें झेलना पड़ता है | डिजिटल मार्केटिंग से हम जुड़े हुए है पर डिजिटल मार्केटिंग के वजह से कभी कभी खतरे का समाना भी हमें करना पड़ता है | चलो देखते है इस डिजिटल मार्केटिंग के नुकसान क्या क्या हो सकते है |
१. गोपनिययता और सुक्षितता : डिजिटल मार्केटिंग में कई बार चीजे सुरक्षित न होने के कारण आपकी गोपनीयता आणि सुरक्षितता लोगो तक तरीके से पहुँचती है |
२. ऑनलाइन फ्रॉड : डिजिटल मार्केटिंग के वजह से ऑनलाइन फ्रॉड होने के चान्सेस ज्यादा हो रहे है | आप की इनफार्मेशन आसानी से अनेक लोगोंतक पहुँचती है और इसमें लोग ऑनलाइन फ्रॉड करके आपके बैंक अकाउंट या आपकी जानकारी निकलकर आपको ज्यादा से ज्यादा नुकसान पहुंचाते है |
३. गलत इनफार्मेशन : कभी कभी लोग अपनी प्रोडक्ट या सर्विस लोगो तक पहुंचाने के लिए गलत इनफार्मेशन चार्ट बनके फ्रॉड करते है , अच्छा प्रदर्शन देख कर अनेक लोग आसानी से विश्वास कर लेते है पर बाद में उनके साथ धोका हो जाता है |
डिजिटल मार्केटिंग क्या है? Digital Marketing से पैसे कैसे कमाए ?
आजकल सारी दुनिया में हर जगह हम डिजिटल मार्केटिंग के बारे में सुनते हैं। कोई कहता है कि डिजिटल मार्केटिंग एक ऐसा प्रोफेशन है जहाँ से हम बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं और कोई कहता है कि डिजिटल मार्केटिंग एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसके ज़रिये हम अपने बिजनेस को बहुत ऊँची लेवल तक पहुँचा सकते हैं। डिजिटल मार्केटिंग एक पावरफुल प्लेटफॉर्म टूल है जिससे हम पूरी दुनिया में आसानी से लोगों तक पहुँच सकते हैं। Digital Marketing in hindi एक ऐसा प्रोसेस है जिसके जरिए किसी भी चीज़ को हासिल करना हो, तो आप आसानी से इसे हासिल कर सकते हैं। डिजिटल मार्केटिंग सीखने के लिए आपको कंप्यूटर का नॉलेज होना बहुत ही जरूरी है। आज पूरी दुनिया के लोग डिजिटल मार्केटिंग से जुड़े हैं। अगर आप किसी अन्य कंट्री में भी रहते हैं तो किसी भी कंट्री में रहकर आप उनसे कनेक्ट रह सकते हैं। डिजिटल मार्केटिंग के बहुत सारे फायदे भी हैं और कुछ नुकसान भी हैं। लेकिन अगर आप फायदों की बात करें तो डिजिटल मार्केटिंग एक ऐसा प्लेटफॉर्म टूल है…जहाँ से डिजिटल मार्केटिंग द्वारा हम लोगों तक कनेक्ट कर सकते हैं। अपने पूरी दुनिया में हम अपनी पहचान बना सकते हैं और इससे पैसा भी कमा सकते हैं। डिजिटल मार्केटिंग के बहुत सारे ऐसे प्लेटफॉर्म हैं जहाँ से हम पैसा कमा सकते हैं। तो आज इस ब्लॉग में मैं आप लोगों को ये बताने वाला हूँ कि डिजिटल मार्केटिंग से हम पैसा कैसे बना सकते हैं?
Digital Marketing in hindi के पैसा बनाने के तरीके डिजिटल मार्केटिंग से आप नीचे दिए गए तरीकों से घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। आजकल डिजिटल मार्केटिंग सोशल मीडिया प्रमोट पर या आप डिजिटल मार्केटिंग पर अपने परिचालन बनाने के लिए वेबसाइट या अन्य इंटरनेट उपकरणों का यूज़ करके आप अच्छा तरीके से पैसा कमा सकते हैं। तो घर बैठे पैसा कमाने के लिए डिजिटल मार्केटिंग एक बहुत ही प्रभावी माध्यम है। जिस तरीके से आप पैसा बना सकते हैं तो चलो देखते हैं कि डिजिटल मार्केटिंग के पैसे बनाने के बहुत सारे तरीके कौन से हैं।
१. ब्लॉगिंग ( Blogging ) :
डिजिटल मार्केटिंग का पैसा बनाने का पहला तरीका है ब्लॉगिंग। दोस्तों ब्लॉगिंग एक ऐसी चीज़ है जिससे आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। डिजिटल मार्केटिंग में ब्लॉगिंग की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है। डिजिटल मार्केटिंग में ब्लॉगिंग का मतलब है कि ब्लॉगिंग डिजिटल मार्केटिंग का ही एक हिस्सा है, लेकिन अगर आपको लिखने में बहुत अच्छी रुचि है या आपको लिखने का शौक है, तो आप जो भी कुछ ब्लॉग लिखेंगे या आप किसी के बारे में वर्णन करेंगे या किसी के बारे में अच्छी जानकारी देना चाहते हैं, तो आप एक ब्लॉग लिखकर उसे वेबसाइट में प्रकाशित कर सकते हैं। यह ब्लॉग वेबसाइट में प्रकाशित होने के बाद, जब लोग Google पर खोज करेंगे, तो उन्हें आपका ब्लॉग दिखेगा और वे ब्लॉग पढ़ेंगे। अगर 1000 लोगों ने आपका ब्लॉग पढ़ लिया, तो आप Google ऐड सेंस द्वारा पैसे कमा सकते हैं। Google ऐड सेंस एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहाँ से आप पैसे कमा सकते हैं।Digital Marketing in hindi
यहाँ पढ़े सविस्तर – ब्लॉग्गिंग क्या है ? ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाए?
२. यूट्यूब (YouTube) :
दूसरी बात, आप YouTube से भी घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। YouTube पर आपको एक अच्छा मोबाइल या लैपटॉप चाहिए, जहाँ से आप एडिटिंग ठीक से कर सकें। यूट्यूब पर पैसे बनाने के लिए आपको एक अच्छी तरह से शूटिंग करना आना चाहिए या आप फेस ओवर या फेस दिखाकर आप वीडियो के लोगों को मोटिवेट कर सकते हैं या लोगों को आप सूचनाएँ दे सकते हैं। इससे लोग आपको प्रभावित होंगे। ब्लॉगिंग या यूट्यूब पर आपको वहाँ गूगल Adsense द्वारा पैसा कमा सकते हैं। Youtube in Hindi की कुछ क्राइटेरिया है जो 4000 वॉच टाइम ( Watchtime ) और 1000 सब्सक्राइबर ( Subscriber ) पूरे करने के बाद वो अगर आप पूरे कर सकते हैं तो वहां से पैसा कमाने के लिए सक्षम हो जाते हैं।Digital Marketing in hindi
फ्रीलांसर ( Freelancer ) :
तीसरा तरीका है फ्रीलांसर। दोस्तों आजकल फ्रीलांसर फ्रीलांसिंग करके बहुत सारे लोग घर बैठे पैसे कमा रहे हैं। फ्रीलांसिंग( (Freelancing ) एक ऐसी चीज़ है जहाँ से आपको जो भी कुछ आपकी कला है उस कला आप फ्रीलांसर वो काम करके लोगों को पैसे मतलब लोगों से पैसे आप ले सकते हैं। अगर आपको टाइपिंग की जानकारी है, अगर आपको डेटा इंट्री की जानकारी है या अगर आपको किसी भी अन्य चीज़ में रुचि है जिस चीज़ में आप काम कर सकते हैं, हर काम उस फ्री लांसिंग पे जा के आप रजिस्टर करके अपने काम बताने से वहाँ आपको जो आपसे काम करवाना चाहते हैं वो आपसे पैसे देंगे , और ये पैसे कैसे मिलेंगे??एक माइलस्टोन क्रिएट किया जाता है और वह आप आपके अकाउंट को क्रिएट कर सकते है |
यहाँ पढ़े – फ्रीलांसर क्या है ? फ्रीलांसिंग से पैसे कैसे कमा सकते है ?
ग्राफ़िक डिज़ाइन :
आज कल बहोत सारे लोग ग्राफ़िक डिज़ाइन द्वारा पैसा कमा रहे है | ग्राफ़िक डिजाइनिंग एक डिजिटल मार्केटिंग का बहोत महत्वपूर्ण प्लेटफार्म है | ग्राफ़िक डिज़ाइन से आप घर बैठे पोस्टर , विजिटिंग कार्ड्स या बैनर या और तरीके से नए Digitally लोगो तक पहुंच सकते है | फोटोशॉप, इलस्ट्रेटर का उपयोग से आप Image एडिटिंग, वीडियो एडिटिंग या Website design भी कर सकते है | और इससे आपको online या offline जॉब मिल सकते है |Digital Marketing in hindi
एफिलिएट मार्केटिंग ( Affiliate Marketing ):
आजकल Affilite के बारे में बहोत सुनाने को आता है | affiliate मार्केटिंग मतलब किसी के प्रोडक्ट का प्रमोशन करना , अगर किसी कंपनी का कोई प्रोडक्ट लिंक के जरिये आप बहोत सारे लोगो तक पहुंचाते है , और उस लिंक के जरिये कोई वो प्रोडक्ट खरीदता है , तो उस प्रोडक्ट का आपको सामने वाला मतलब जिस कंपनी से आप प्रोडक्ट बेचना चाहते हैं, उस कंपनी वाले आपको कमीशन प्रोवाइड करते हैं | तो एफिलिएट मार्केटिंग से भी लोग बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं। अगर एक्ज़ैम्पल के तौर पर बताया जाए तो अमेज़न एफिलिएट( Amazon affiliate ) पे लोग लाखों रुपये अभी इंडिया में कमा रहे हैं। वैसे ही फ्लिपकार्ट एफिलिएट है। वैसे ही बहुत सारी ऐसी कंपनियां हैं जो एफिलिएट का कमिशन एफिलिएट की एक सुविधा प्रोवाइड करके वहां से पैसा कमाने का मौका देती हैं।
डिजिटल मार्केटिंग के फायदे क्या हैं?Digital Marketing in hindi
तो डिजिटल मार्केटिंग एक बहुत ही पावरफुल टूल है जहां से हम किसी भी लोगों तक आसानी से पहुंचा सकते हैं। किसी भी लोगों तक अपना मार्केटिंग का ब्रांड हो या अपना कोई भी एक बिज़नेस हो, वो बिज़नेस हम लोगों तक ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचा सकते हैं। दूसरी चीज़ है डिजिटल मार्केटिंग में हम बहुत सारे लोग इकट्ठा आ सकते हैं। मतलब जैसे कि अगर आपके कोई रिश्तेदार किसी अन्य देश में रहते हैं या विदेश में रहते हैं तो आप उनसे कनेक्ट कर सकते हैं वीडियो कॉल की मदद से और उस बहुत ही सिम्पल तरीके से आप उनसे बात कर सकते हैं।ये Digital Marketing in hindi के फायदे हैं और डिजिटल मार्केटिंग के और भी बहुत से फायदे हैं जैसे कि आजकल अगर आप इंटरनेट में कुछ भी सर्च करते हैं, तो आपको वह आसानी से मिल जाएगा। अगर आपको किसी भी चीज़ की ज़रूरत हो, तो आप जल्दी से उसे ढूँढकर अपना करियर बना सकते हैं। डिजिटल मार्केटिंग के नुकसान भी हैं, जैसे कि अगर आप किसी बैंक में फंड रखते हैं, तो वे फंड पूरी तरह से सुरक्षित नहीं रहते क्योंकि ऑनलाइन फ्रॉड बहुत होते हैं। डिजिटल मार्केटिंग का एक और नुकसान यह है कि बहुत सारे लोग अब ऐप बनाकर या कोई ऐसा डिजिटल फ्रॉड करके पैसे तो कमाते ही हैं, साथ ही बहुत सारे लोगों को फँसाते भी हैं। यह बिल्कुल भी सही नहीं है। दूसरी बात, अगर आपको डिजिटल मार्केटिंग में अपना करियर बनाना है, तो आपको डिजिटल मार्केटिंग का पूरा ज्ञान होना ज़रूरी है। अगर आपको यह ब्लॉग पसंद आया, तो मुझे कमेंट करके बताएँ। अगर इस ब्लॉग में कुछ कमी रह गई है, तो भी आप मुझे कमेंट करके बताएँ। ये जानकारी अगर आपको महत्वपूर्ण रही होगी , तो कमेंट करके बता दीजिए अगर डिजिटल मार्केटिंग के बारे में अगर आप जान चुके हो और अधिक जानकारी हासिल करना चाहते है तो आपके कमेंट या आप हमसे जुड़े रहना महत्वपूर्ण रहेगा |
बहोत बहोत धन्यवाद |