डिजिटल मार्केटिंग के बारे में जानते वक्त हमें हमेशा SEO के बारे में हमेशा सुनते है , डिजिटल मार्कटिंग का अध्ययन करके बहोत सारे लोग ब्लॉग्गिंग , यूट्यूब , फ्रीलांसर के प्लेटफार्म के बारे में अवश्य सुने होंगे , आज इस ब्लॉग में डिजिटल मार्केटिंग में या ब्लॉग्गिंग करते वक्त हम SEO क्या होता है इसके बारे में हम बारीकी से समझेंगे , SEO क्या है इसकी जरुरत क्यों पड़ती है और इसके टाइप कितने है ?
SEO ( Search Engin Optimisation ) क्या है ?
SEO ( Search Engin Optimisation ) इसका मतलब समजने से पहले मैं आपको एक महत्वपूर्ण चीज बताता हु | जब आप एक ब्लॉग्गिंग लिखते है तब आपको keyword research करना पड़ता है और आपके द्वारा लिखे हुए ब्लॉग को google पे रैंकिंग मिलती है , और इससे फायदा ये होता है की ज्यादा से ज्यादा आपके वेबसाइट पे या ब्लॉग पे ट्रैफिक आकर आपको एक अच्छा क्वालिटी का आर्गेनिक ट्रैफिक मिलता है , और इससे आप ज्यादा से ज्यादा पैसे Google adsense से कमा सकते हो| इसमें keyword research एक SEO factor है , ऐसेही बहोत सारे factor हम अपने ब्लॉग को ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक बढ़ा सकते है |

जब कोई यूजर किसी चीज की जरुरत होती है तब इंटरनेट पे खोजता है तो सबसे पहले वो google के dashboard पे आके उसका कीवर्ड डालता है , मानिये अगर आप को SEO के बारे में कुछ पता नहीं है और गूगल पे आके आप सर्च कर रहे हो की SEO क्या है तो आपको बहोत सारे results मिलते हैं , उसमे आपको आपके लिखे हुए ब्लॉग का शीर्षक , मेटा डिस्क्रिप्शन , यूआरएल और कुछ कीवर्ड मिलेंगे | इससे जिस यूजर को सही तरीके से जो भी चीस की इनफार्मेशन दिखेगी वो यूजर उस लिंक पे क्लिक करके आपके वेबसाइट पे आ जायेगा , अब इस रैंकिंग में आने के लिए आपको बहोत सारे चीजे अच्छा तरीके से समजके आप आपने लिखे हुए ब्लॉग को एक अच्छा सा स्वरुप देना मतलब आप SEO किये हो ऐसा होता है | SEO कैसे करते है ये जाननसे पहले आप अगर आपका ब्लॉग लिखना चाहते हो तो SEO फ्रेंडली ब्लॉग कैसे लिखे ये जानना बहोत जरुरी है | अगर हर बार SEO करने से आपके हर एक लिखे हुए blog को आप गूगल के first पेज पे ला सकोगे तो ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक gain कर सकेंगे | चलो तो फिर देखेंगे की ब्लॉग्गिंग करते वक्त हम SEO कैसे करें ?
SEO ( Search Engin Optimisation ) कैसे करे ?
SEO करने से पहले हम SEO के कितने Factor होते है ? SEO करने के लिए हम कौनसे सॉफ्टवेयर या कौनसे वेबसाइट की मदद ले ? ये जानना बहोत जरुरी है | अगर कोई भी यूजर गूगल पे आके कोई कीवर्ड सर्च करता है तब उसे अगर आपकी वेबसाइट या आपके वेबसाइट की लिंक दिखे और वो उससे क्लिक करे तो आपके वेबसाइट का इम्प्रैशन रेट बहोत बढ़ता है और गूगल आपके वेबसाइट का पेज ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचता है | इससे आपको Keyword Research की जानकारी होना बहोत जरुरी है | कीवर्ड रिसर्च करने के बहोत सारे फ्री या पेड टूल्स मार्किट में उपलब्ध है , उसका हेल्प लेके आप कीवर्ड रिसर्च कर सकते हो |
सही कीवर्ड रिसर्च करने के बाद आप जो भी जानकारी लोगो तक पहुंचना चाहते है
